टोंक जिले के सर्वाधिक कामयाब कांग्रेस लीडर थे बनवारी लाल बैरवा


Basic Blog Structure free template was created by FirstSiteGuide.com team.
#सादर_नमन

#जन्म_दिवस पर खास पेशकश@
#टोंक जिले के सर्वाधिक कामयाब कांग्रेस लीडर थे बनवारी लाल बैरवा@
#धन्ना तलाई से लेकर संसद तक का सफ़र- प्रदेश में दो बार मंत्री और उप मुख्यमन्त्री भी रहे थे सरल हृदय बाऊजी@
जनता में 'बाऊजी' के नाम से मशहूर रहे बनवारी लाल बैरवा की दास्तान बेहद दिलचस्प रही है, उन्हें आज भी लोग गाहे- बी- गाहे याद कर ही लेते हैं! राजनीति हमारी व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है! उससे जुड़ी जिले की ख़ास सियासी शख़्शियतों का ज़िक्र करना भी बहुत ज़रूरी है, भले ही वे किसी भी विचारधारा या पार्टी से जुड़े रहे हों! जिले के सबसे कामयाब जन प्रतिनिधि के तौर पर बनवारी जी को आज भी याद किया जाता है, जिनकी वफादारी की वजह से कांग्रेस पार्टी में उनकी प्रतिष्ठा हमेशा बरक़रार रही! सबसे ख़ास बात तो ये रही कि वक़ालत से शुरू हुआ उनका सार्वजनिक जीवन राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद पर जाकर ख़त्म हुआ!

 

 आप के आस पास की खबरों के लिए

            Your name:

E-mail address *:
 बैरवा समाज से जुड़े अपडेट्स*:
   "Thank you"


बनवारी लाल का जन्म टोंक के धन्ना तलाई इलाके में रहने वाले किसान दौलत राम के घर 19 जनवरी 1933 को हुआ था! पढ़ाई में दिलचस्पी होने की वजह से उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से एम.ए./ एल.एल.बी. तक की तालीम हासिल की और 1961 से 1964 तक धौलपुर नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी पर तैनात हुए! नौकरी उन्हें रास नहीं आई, लिहाजा उन्होंने वकालत करने का निश्चय किया और पहला चुनाव जीतकर 1966 में टोंक नगर परिषद् में उप सभापति बने! इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा! निवाई विधानसभा का चुनाव जीतकर पहली बार राजस्थान सरकार में जेल एवं मुद्रण राज्य मंत्री (1972- 1977) बनाए गए! 1980 तथा 1984 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल कर बाऊजी लगातार दो बार सांसद बने! 1993 में उन्होंने निवाई विधानसभा का चुनाव फिर जीता, तब राज्य में भैरोंसिह जी की भाजपा सरकार बानी थी! 1998 में बनी अशोक गहलोत सरकार में बनवारी लाल जी को दूसरी बार समाज कल्याण, आयोजना व यातायात मंत्री बनाया गया! इसके बाद 2002 में उन्हें उप मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा, जो उनके राजनीतिक जीवन की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि रही! 22 जुलाई 2009 को उनका परलोक गमन हुआ! सक्रीय राजनीति में होने के बावज़ूद बाऊजी की दिलचस्पी समाजसेवा, हरिजन बंधुओं के उत्थान और पिछड़े- दलित कल्याण में ज़्यादा रही! अल्पसंख्यकों  की भलाई के लिए भी वे प्रयत्नशील रहे! ग्रामीण क्षेत्र के कमज़ोर तबकों की सेवा के लिए भी वे तत्पर रहा करते थे! उर्दू व हिंदी साहित्य, दर्शन शास्त्र और राजनीतिक विज्ञान के अध्ययन में उनकी खासी दिलचस्पी थी! आज भी कृषि मंडी के पास बने उनके आवास 'कमला भवन' में बाऊजी का पुस्तकालय और उनकी स्मृतियाँ मौजूद हैं!  नए बस स्टैंड के समीप लगी हुई बाऊजी की मूर्ति देखकर लोग उनकी यादें ताज़ा कर लेते हैं! जो उन्हें करीब से जानता है, वो उनकी पुण्य तिथि पर ज़रूर श्रद्धा के फूल चढाने आता है! उनका सरल, ,सहज, विनम्र और मधुर स्वभाव ही उनके व्यक्तित्व की  विशेषता रही, जिसकी बदौलत वे शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचे और सियासत में कामयाब हुए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बैरवा समाज में शादी के रिश्ते ढूंढ रहे हैं ? कोई बात नहीं , बैरवा व्याह है ना वो भी फ्री अभी ऐप्प डाउनलोड करे

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में सफल हुए बैरवा समाज के सभी भाइयों,, बहनों को उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

बैरवा समाज़ के 10वी के छात्रों की मेरिट सूची Top 10 Rajasthan Board Result

बैरवा दिवस समारोह का आयोजन जयपुर मे

REET 2024-25 Admit card Exam Date: इस दिन आयोजित होगी REET 2024 परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट्स

🍁जिला बैरवा अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था टोंक के सम्मान समारोह

सभी विभागों में रोजगार समाचार सरकारी नौकरी देखसभी के लिए आवेदन का