संदेश

छात्र से मारपीट के आरोपियों की लोगों के द्वारा गिरफ्तारी की मांग

चित्र
सुमेल बैरवाबास निवासी छात्र से मारपीट के आरोपियों की लोगों के द्वारा गिरफ्तारी की मांग पर कोलवा पुलिस के द्वारा दर्ज मामले पर जनहित में त्वरित कार्रवाई की दरकार है।  एडवोकेट पूरणमल बैरवा प्रदेश  संयोजक राजस्थान प्रदेश बांदीकुई @ गुढ़ाकटला. पत्रिकानुसार, देलाड़ी गांव की निजी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे सुमेल बैरवाबास के निवासी नेमचंद बैरवा के साथ अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट के विरोध में घायल छात्र को वाहन में लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने कोलवा पुलिस थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कि है। पुलिस ने लोगों से समझाइस कर मामला शांत कराया। कोलवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जयपुर हैड कांस्टेबल बाबूलालआत्महत्या मामला

चित्र
जयपुर हैड कांस्टेबल बाबूलाल आत्महत्या मामला  मुर्दाघर के बाहर धरने पर बैठे हैं परिजन कहा जब तक न्याय नहीं मिलेगा, धरना रहेगा जारी, भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने फोन से धरने पर बैठे लोगों को किया सम्बोधित

🍁जिला बैरवा अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था टोंक के सम्मान समारोह

चित्र
जिला बैरवा अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था टोंक के सम्मान समारोह में सम्मानित# छाया चित्र    इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे BAIRWA NEWS NETWORK  Invite Process WhatsApp पर शेयर करे   ↑ Grab this Headline Animator

इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के लिए छात्रा पायलकुमारी का चयन

चित्र
नैनवां  शहर के बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा पायलकुमारी बैरवा का इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना में चयन हुआ है। छात्रा को योजना के अनुसार राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपए व स्कूटी दी जाएगी। प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने छात्रा का सम्मान किया। एसडीएमसी सदस्य भवानीसिंह सोलंकी, जयकुमार जैन, छात्रा के पिता रामफूल बैरवा शामिल रहे।

बैरवा समाज की 324 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह कृषि ऑडिटोरियम टोंक में कल होगा

चित्र
 बैरवा समाज की 324 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह कृषि ऑडिटोरियम टोंक में कल होगा टोंक। बैरवा कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था की बैठक में मौजूद समाज के लोग। टोंक जिला बैरवा कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था टोंक की बैठक जिलाध्यक्ष सुदर्शन जोनवाल की अध्यक्षता में हुई। मदन मोहन गोठवाल ने बताया कि बैठक में संस्था के पदाधिकारी सलाहकार मंडल, तहसील अध्यक्ष, मंत्री, सदस्य शामिल हुए। उन्होंने बताया कि समारोह का आयोजन 9 अगस्त को होगा। इसमें समाज की कक्षा 10वीं की 77, 12वीं कक्षा की 84, स्नातक की 38, अन्य विशेष 10 प्रतिभाओं समेत नवनियुक्त 115 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें 10 ग्राम चांदी के मैडल व संस्था का प्रशस्ति प्रमाण पत्र व मोमेंटो सौंपकर सम्मानित किया जाएगा। जिला मंत्री ने बताया कि बैठक में प्रतिभाओं व भामाशाहों व अतिथियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामनारायण बैरवा होंगे। अध्यक्षता निदेशक मुख्य अंकेक्षण विभाग ओमप्रकाश बैरवा करेंगे। राकेश कुमार, भंवरलाल, पन्नालाल, लक्ष्मी नारायण, राजाराम बैरवा आदि विशिष्ट अतिथि...

बैरवा समाज धर्मशाला विकास समिति डिग्गी शपथ ग्रहण समारोह

चित्र
बैरवा समाज धर्मशाला विकास समिति डिग्गी में विगत दिनों हुए नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के प्रोग्राम में आए हुए समस्त अतिथि एवं दूर-दूर से पधारे समाज बंधुओं का दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार । नवीन कार्यकारिणी के समस्त सदस्यगण व अध्यक्ष महोदय श्री प्रभुदयाल जी बैरवा कडीला को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ । तथा धर्मशाला में आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले समस्त भामाशाहों व समाज के लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏    इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे BAIRWA NEWS NETWORK  Invite Process WhatsApp पर शेयर करे   ↑ Grab this Headline Animator

संत महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जयंती व बैरवा दिवस बड़े धूम धाम से मनाया

चित्र
आज फागी बैरवा छात्रावास में बैरवा समाज के मार्गदर्शक रहे संत महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जयंती व बैरवा दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर बैरवा छात्रावास में सहयोग करने वाले भामाशाह दानदाताओ आदि समाज बन्धुओ का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद   इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे BAIRWA NEWS NETWORK  Invite Process WhatsApp पर शेयर करे   ↑ Grab this Headline Animator

बैरवा समाज में अब नहीं होगा मृत्यु भोज का आयोजन

चित्र
/" data-width="" data-layout="button_count" data-action="like" data-size="large" data-share="true">   इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे BAIRWA NEWS NETWORK  Invite Process WhatsApp पर शेयर करे   ↑ Grab this Headline Animator

तो कांग्रेस का दलित प्रेम दिखावा है, दलित समाज को देखना है कि राज्य में चुनाव भी होता है, और उनके पास में कई विकल्प हैं , जरूरी नहीं कि आप उनके साथ रहो जो आप को हीन भावना से देखता हो ,

चित्र
तो कांग्रेस का दलित प्रेम दिखावा है, दलित समाज को देखना है कि  राज्य में चुनाव भी होता है, और उनके पास में कई विकल्प हैं , जरूरी नहीं कि आप उनके साथ रहो जो आप को हीन भावना से देखता हो ,  मैं दलित - इसलिए मंत्री परसादी लाल मीणा और महेश जोशी मेरे काम नहीं करते कांग्रेस एमएलए बैरवा बोले- स्वास्थ्य मंत्री का बेटा चला रहा विभाग मैं दलित है इसलिए मंत्री परसादी लाल मीणा और महेश जोशी मेरे काम नहीं करते   इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे BAIRWA NEWS NETWORK  Invite Process WhatsApp पर शेयर करे   ↑ Grab this Headline Animator

बैरवा समाज से विजय उम्मीदवार, चुनाव नतीजे, राजस्थान #Elections

चित्र
#चुनाव नतीजे, राजस्थान #Elections  श्री लालाराम जी बैरवा को भारी मतों से विजय होने पर हार्दिक शुभकामनाएं।   1 -ममता भूपेश -सिकराय कांग्रेस    2. -रामअवतार बैरवा -चाकसू बीजेपी 3. -जितेंद्र गोठवाल -खंडार बीजेपी 4. -डॉ. प्रेम चंद बैरवा -दूदू बीजेपी 5. -श्री सी.एल.प्रेमी (बैरवा) -केशोरायपाटन बूंदी कांग्रेस 6. -अशोक बैरवा -खण्डार कांग्रेस 7. -मेहश कुमार बैरवा -निवाई आम आदमी पार्टी 8. -मनफूल बैरवा -खण्डार आम आदमी पार्टी 9. -मुकेश कुमार बैरवा -गंगापुर सिटी आजाद समाज पार्टी 10. -सुनील बैरवा -कठूमर आम आदमी पार्टी  11.- महावीर प्रसाद राजोरिया -अलवर ग्रामीण आम आदमी पार्टी 12. -जितेंद्र कुमार बैरवा -मालपुरा टोडारायसिंह बीएसपी 13. -प्रशांत बैरवा -निवाई कांग्रेस  14. -शंकर लाल बैरवा -कपासन कांग्रेस 15. -विक्रम बंशीवाल -सिकराय बीजेपी 16. -लालाराम बैरवा -शाहपुरा भाजपा 17. -प्रहलाद नारायण बैरवा -निवाई आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) 18. -हनुमान प्रसाद बैरवा -दूदू आरएलपी आदरणीय बैरवा समाज के जनप्रतिनिधियों/ उम्मीदवार जिनको विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से टिकट मिलने ...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बोर्ड का गठन कर दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान राज्य बाली नाथ बोर्ड पर गठन किया

चित्र
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बोर्ड का गठन कर दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान राज्य बाली नाथ बोर्ड पर गठन किया है. इसे लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. बैरवा जाति की स्थिति का अध्ययन कर यह बोर्ड रिपोर्ट देगा. बोर्ड में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष समेत कुल पांच गैर सरकारी सदस्य होंगे. /" data-width="" data-layout="button_count" data-action="like" data-size="large" data-share="true">   इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे BAIRWA NEWS NETWORK  Invite Process WhatsApp पर शेयर करे   ↑ Grab this Headline Animator

बैरवा को मिला बेस्ट रिसर्च पेपर का अवार्ड।

चित्र
मात्र 25 साल की उम्र में PhD करने वाले डॉ. बंशीलाल बैरवा को बैंगलोर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मिला बेस्ट रिसर्च पेपर का अवार्ड। वे बैंगलौर के रेवा विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। प्रोफेसर साहब और समाज को बधाई!💐💐❤️ /" data-width="" data-layout="button_count" data-action="like" data-size="large" data-share="true">   इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे BAIRWA NEWS NETWORK  Invite Process WhatsApp पर शेयर करे   ↑ Grab this Headline Animator

छात्र संघ चुनाव में विजय होने वाले सभी को #bairwanewsnetwork की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

#नरेंद्र_बैरवा , #अध्यक्ष - राजकीय महाविद्यालय सिकराई*  #पूजा_बैरवा , #अध्यक्ष - सिकंदरा दौसा* #शीतल_बैरवा , #उपाध्यक्ष - बांदीकुई* #किरण_बैरवा , #महासचिव - ABVP दूदू* छात्र संघ चुनाव में विजय होने वाले सभी को #bairwanewsnetwork की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

कोटा जिला में बैरवा समाज ने किया मृत्यु भोज का पूर्ण रूप से बहिलिष्कार

चित्र
 कोटा जिला में बैरवा समाज ने किया मृत्यु भोज का पूर्ण रूप से बहिलिष्कार ।। आज दिनांक 25/06/ 2022 को ग्राम सातल खेड़ी तहसील रामगंज मंडी कोटा मैं कैलाश चंद ठेकेदार व दुर्गा लाल बैरवा ने अपनी माता जी का स्वर्गवास होने पर अपने निजी आवास सातल खेड़ी पर तीय की रसम अदा की और तीन दिन में ही समस्त आयोजन जैसे नई का नहाण 12 वें की रसम को भी समस्त बैरवा समाज के सहयोग व महासभा के जिला महामंत्री श्रीमान रामस्वरूप जी भारती कोटा की समझाईस से मृत्यु भोज नहीं करने की शपथ ली, और समाज में होने वाली वस्त्र पहरावणी का भी पूर्ण रूप से बहिष्कार किया।और अस्तियों को गंगा जी हरिद्वार नहीं लेजा कर, इस परिवार ने आगामी समाज में मृत्यु भोज नहीं करने की सलाह दी और इस उपलक्ष में स्वर्गीय श्रीमती रामनिवासी बाई की अस्थियों को भूमि अधिग्रहण कर पौधे व (वृक्ष) लगाकर सामाजिक सराहनीय पहल कर एवं समस्त बैरवा समाज के सानिध्य में मृत्यु भोज का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर समाज में बदलाव लाने का अच्छा कार्य किया।  इससे समाज का समय और पैसा दोनो बचेगा, और समाज आर्थिक रूप से मजबूत होगा,,,  कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ...

IAS श्रद्धा बैरवा का मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने किया अभिननंदन

चित्र
IAS श्रद्धा बैरवा का मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने किया अभिननंदन   मध्यप्रदेश के इंदौर मे बैरवा समाज की कुमारी श्रद्धा गोमे ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) मे 60 वीं रैंक , अनुसूचित जाति वर्ग में दूसरा एवं अनुसूचित जाति वर्ग महिला में प्रथम रैंक प्राप्त कर इतिहास रचने वाली का सम्मान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा किया गया। Credit by- Ajay Shankar Bairwa - Statistician