बैरवा समाज की 324 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह कृषि ऑडिटोरियम टोंक में कल होगा
बैरवा समाज की 324 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह कृषि ऑडिटोरियम टोंक में कल होगा
टोंक। बैरवा कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था की बैठक में मौजूद समाज के लोग।
टोंक जिला बैरवा कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था टोंक की बैठक जिलाध्यक्ष सुदर्शन जोनवाल की अध्यक्षता में हुई। मदन मोहन गोठवाल ने बताया कि बैठक में संस्था के पदाधिकारी सलाहकार मंडल, तहसील अध्यक्ष, मंत्री, सदस्य शामिल हुए। उन्होंने बताया कि समारोह का आयोजन 9 अगस्त को होगा। इसमें समाज की कक्षा 10वीं की 77, 12वीं कक्षा की 84, स्नातक की 38, अन्य विशेष 10 प्रतिभाओं समेत नवनियुक्त 115 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें 10 ग्राम चांदी के मैडल व संस्था का प्रशस्ति प्रमाण पत्र व मोमेंटो सौंपकर सम्मानित किया जाएगा। जिला मंत्री ने बताया कि बैठक में
प्रतिभाओं व भामाशाहों व अतिथियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामनारायण बैरवा होंगे। अध्यक्षता निदेशक मुख्य अंकेक्षण विभाग ओमप्रकाश बैरवा करेंगे। राकेश कुमार, भंवरलाल, पन्नालाल, लक्ष्मी नारायण, राजाराम बैरवा आदि विशिष्ट अतिथि होंगे। बैठक में चांदमल बैरवा, सूरजमल, गोपाल, मदन लाल, रामफूल, देवालाल, चिरंजी लाल बैरवा, बन्नालाल, बाबूलाल, हेतराज, हरदयाल, मोहन लाल, रामकिशोर, हनुमान, बदाम, डॉ. रश्मि सिहं जोनवाल, डॉ. प्रमोद जोनवाल, प्रहलाद बैरवा, महेन्द्र, मीना आदि मौजूद रहे।
इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे
BAIRWA NEWS NETWORK
टिप्पणियाँ