बैरवा समाज के संन्त षिरोमणी ‘‘महर्षि बालीनाथ जी महाराज मार्ग’’ का लोकार्पण सांगानेर थाने से 7 नम्बर बस स्टेण्ड जगतपुरा, जयपुर

बैरवा समाज के संन्त षिरोमणी ‘‘महर्षि बालीनाथ जी महाराज मार्ग’’ का लोकार्पण सांगानेर थाने से 7 नम्बर बस स्टेण्ड जगतपुरा, जयपुर
आज दिनांक 16.11.2019 शनिवार। अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजि. एस. 277 जेएससी) राजस्थान प्रदेष के आयोजित समारोह में सांगानेर थाने से 7 नम्बर बस स्टेण्ड जगतपुरा, जयपुर तक के मार्ग (संड़क) का नामकरण बैरवा समाज के संन्त षिरोमणी ‘‘महर्षि बालीनाथ जी महाराज मार्ग’’ का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ।
प्रदेष महामंत्री एडवोकेट मोहनप्रकाष बैरवा ने बताया कि समारोह में सर्वप्रथम डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर एवं महर्षि बालीनाथ जी महाराज के फोटों पर अथितियो ने पुष्प माला अर्पित की।
सभी अतिथियों को पदाधिकारियो द्वारा माला, साफा, शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री विष्णु लाटा जी, महापौर जयपुर नगर निगम, अध्यक्षता श्रीमती गंगा देवी जी, विधायक बगरू, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय हरिनारायण बैरवा जी (पूर्व अति.परिवहन आयुक्त), नगर निगम चैयरमैन श्री रामनिवास जोनवाल जी, श्री रमेष कुमार बैरवा जी ने ‘‘महर्षि बालीनाथ जी महाराज मार्ग’’ का लोकार्पण किया।
मुख्य अतिथि श्री विष्णु लाटा जी, महापौर ने समारोह को सम्बोधित करते हुये अखिल भारतीय बैरवा महासभा पदाधिकारियो/सदस्यगणों, नागरिक बन्धुओ को बधाई एवं शुभकानाएं दी व समाज को इसी तरह के रचनात्मक कार्यो में अपना योगदान देने के लिए कहा।
श्रीमती गगां देवी क्षेत्रीय विधायक बगरू ने अपने उद्वबोधन में समाज को एकजुट रहने की व षिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कहा तथा सभी को इस पुनित अवसर पर बधाई दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ने अपने उद्वबोधन में सर्व प्रथम महापौर नगर निगम जयपुर को महर्षि बालीनाथ जी महाराज मार्ग के नामकरण के लिए अखिल भारतीय बैरवा महासभा की और से बधाई दी तथा समाज को आह्वान किया कि बाबा साहेब के सिद्वान्तो पर चलने व उनके विचारो को अपने अन्दर उतारने की जरूरत बताई तथा बालिका षिक्षा पर जौर देने के लिये कहा।
रामनिवास जोनवाल, चैयरमैन व रमेष कुमार बैरवा चैयरमैन नगर निगम जयपुर ने भी अपने-अपने उद्वबोधन में महापौर, विधायक एवं अखिल भारतीय बैरवा महासभा को बधाई दी तथा कहा कि हम समाज के पुनित कार्यो में हमेषा साथ रहगें।
प्रदेषाध्यक्ष कजोडमल बैरवा ने अपने उद्वबोधन में सभी अतिथियों व समाज बन्धुओं को समारोह में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा समाज से अपील की, कि वे समाज में फैली हुई कुरूतियों को जड़ से मिटाये और अपने बच्चों को अच्छी षिक्षा दिलाये।

उक्त समारोह का मंच संचालन प्रदेष महामंत्री एडवोकेट मोहनप्रकाष बैरवा ने किया।  
           सादर।
        भवदीय
(विनोद कुमार बैरवा)               (एडवोकेट मोहनप्रकाष बैरवा)
मीडिया प्रभारी                                   प्रदेष महामंत्री

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बैरवा समाज में शादी के रिश्ते ढूंढ रहे हैं ? कोई बात नहीं , बैरवा व्याह है ना वो भी फ्री अभी ऐप्प डाउनलोड करे

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में सफल हुए बैरवा समाज के सभी भाइयों,, बहनों को उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

बैरवा समाज़ के 10वी के छात्रों की मेरिट सूची Top 10 Rajasthan Board Result

बैरवा दिवस समारोह का आयोजन जयपुर मे

टोंक जिले के सर्वाधिक कामयाब कांग्रेस लीडर थे बनवारी लाल बैरवा

REET 2024-25 Admit card Exam Date: इस दिन आयोजित होगी REET 2024 परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट्स

🍁जिला बैरवा अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था टोंक के सम्मान समारोह

सभी विभागों में रोजगार समाचार सरकारी नौकरी देखसभी के लिए आवेदन का