अशोक कुमार बैरवा ने बनाई विश्व की सबसे बड़ी झाड़ू
सवाई माधोपुर के बामनवास उपखंड के टिगरीया गांव के टीचर अशोक कुमार बैरवा का नाम दुनिया की सबसे बड़ा झाड़ू बनाने पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। फिलहाल वे राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल बसेडी सिकराय दौसा में कार्यरत हैं। 66 फीट लंबी इस झाड़ू को बनाने में उन्हें करीब 15 दिन का समय लगा। अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने 145 किलो वजनी झाड़ू बनाई है। इससे पहले भी वे अपना नाम क्लाम बुक ऑफ रिकार्ड, सहित कई अवार्ड और रिकॉर्ड में दर्ज करवा चुके हैं।
इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे
BAIRWA NEWS NETWORK
टिप्पणियाँ