बैरवा समाज के लिए गौरव की बात
बैरवा समाज के लिए गौरव की बात..............
अंशुल नागर बैरवा के आईएएस में चयन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं !
राजस्थान के जिला बामनवास ग्राम कोयला के निवासी अंशुल_नागर (नागरवाल) पिता श्री बत्तीलाल जी बैरवा का भी आईएएस में 537 वी रैंक प्राप्त कर बैरवा समाज को गौरवान्वित करने के साथ-साथ ही अपने माता पिता का नाम गौरवान्वित किया है।
Congratulations 👏👏
मध्यप्रदेश बैरवा समाज के लिए आज का दिन एक स्मरण दिवस बन गया है। श्री रमेश गोमे जी की सुपुत्री कुमारी श्रद्धा गोमे ने संघ लोक सेवा आयोग सेवा की आई. ए. एस. की परीक्षा में प्रतिष्ठित 60 वीं रेंकिंग (सामान्य वर्ग ) के साथ सफलता पाई है। इन्होंने मध्यप्रदेश की प्रथम आई. ए. एस. (डायरेक्ट) बन कर मध्यप्रदेश बैरवा समाज और भारतीय बैरवा समाज का नाम गौरवान्वित किया है।इस असाधारण उपलब्धि के लिए श्रद्धा बिटिया सहित उनके माता जी-पिता जी एवं समस्त परिजन बधाई के पात्र है। हम श्रद्धा के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं तथा समस्त बैरवा समाज को कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं ।
#संपूर्ण_भारतीय_बैरवा_विकास_संस्था
इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे
BAIRWA NEWS NETWORK
टिप्पणियाँ