बाबू लाल जी बैरवा के पीड़ित परिजनों का संतुष्ट होने के उपरांत आज धरना समाप्त किया

आज आदरणीय उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा व समाज के सभी विधायकों के साथ में सक्रिय रूप से उपस्थित रहकर, शाहपुरा विधायक लालाराम जी बैरवा, सिकराय विधायक विक्रम जी बंशीवाल, अटरू बाँरा विधायक राधेश्याम जी बैरवा,पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, आईपीएस रास्ट्रदीप जी के साथ मृतक हेड कांस्टेबल बाबू लाल जी बैरवा के पीड़ित परिजनों से व सरकार से बात करने पर व परिजनों के संतुष्ट होने के उपरांत आज धरना समाप्त किया व मृतक बाबू लाल जी बैरवा का पंचनामा कर सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी।परिजनों से वार्ता कर उनकी संतुष्टि पर इन 7 मांगों पर बनी सहमति 

1. दिवंगत हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया जाएगा। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन इस टीम के प्रभारी होंगे।
2. पुलिस विभाग की तरफ से स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग की प्रक्रिया आज ही शुरू कर दी जायेगी और एक महीने के अन्दर पूर्ण कर ली जायेगी।
3. दिवंगत बाबूलाल बैरवा के सेवा परिलाभ जो कि लगभग 55 लाख रुपये हैं। सेवा परिलाभ और पेंशन की कार्यवाही तुरंत शुरू करवायी जायेगी।
4. दिवंगत बाबूलाल बैरवा के पुत्र तनुज गोठवाल को शीघ्रताशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
5. दिवंगत बाबूलाल बैरवा की पुत्री को जयपुर में ही संविदा पर शीघ्र ही नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
6. दिवंगत बाबूलाल बैरवा की पुत्री साक्षी गोठवाल, उम्र 23 वर्ष को पुलिस परिवार के द्वारा गोद लिया जायेगा। उनकी शिक्षा से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की ओर से वहन की जाएगी।
7. परिवार द्वारा पार्थिव शरीर के पंचनामा, पोस्टमार्टम और दाह-संस्कार की प्रक्रिया मंगलवार 27 अगस्त को ही पूर्ण कर ली जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बैरवा समाज में शादी के रिश्ते ढूंढ रहे हैं ? कोई बात नहीं , बैरवा व्याह है ना वो भी फ्री अभी ऐप्प डाउनलोड करे

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में सफल हुए बैरवा समाज के सभी भाइयों,, बहनों को उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

बैरवा समाज़ के 10वी के छात्रों की मेरिट सूची Top 10 Rajasthan Board Result

बैरवा दिवस समारोह का आयोजन जयपुर मे

टोंक जिले के सर्वाधिक कामयाब कांग्रेस लीडर थे बनवारी लाल बैरवा

REET 2024-25 Admit card Exam Date: इस दिन आयोजित होगी REET 2024 परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट्स

🍁जिला बैरवा अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था टोंक के सम्मान समारोह

सभी विभागों में रोजगार समाचार सरकारी नौकरी देखसभी के लिए आवेदन का