हजारीपुरा के रोहित बुहाडिया का सपना है संगीतकार बनना, अपने प्रेरणादायक गुरु सिंगर अरजीत सिंह जैसे काम करने का है सपना
हजारीपुरा के रोहित बुहाडिया का सपना है संगीतकार बनना, अपने प्रेरणादायक गुरु सिंगर अरजीत सिंह जैसे काम करने का है सपना
मालपुरा। टोंक जिले के मालपुरा तहसील के लावा ग्राम पंचायत की छोटी सी ढाणी हजारीपुरा में रहने वाले रोहित कुमार बुहाडिया पुत्र प्रभुदयाल को संगीत का इतना जुनून है कि वह अपने प्रेरणादायक गुरु अरजित सिंह को मानते हैं तथा उनको अपनी प्रेरणा मानते हुए लगभग 17-18 साल से संगीत की दुनिया में अपना नाम कमाने के लिए उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने एक छोटे से घर में गुनगुनाते रहते हैं। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए संगीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए रोहित ने
बताया कि उसका संगीतकार बनने का सपना है। सिंगर अरजीत सिंह की प्रेरणा से वो लगातार संगीत सीख रहे हैं।
घर के छोटे-छोटे काम करते हुए भी वह हमेशा गुनगुनाते रहते हैं तथा उनका सपना है कि उनके साथ काम करने का एक बार जीवन में जरूर मौका मिलेगा। परिवारजन भी अपने बेटे की लगातार हौसला अफजाई कर रहे हैं।
हालांकि रोहित ने अभी किसी सार्वजनिक मंच पर अपनी प्रतिभा का बखान नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके वायरल वीडियो यह दर्शाते हैं कि एक दिन उनका सपना पूरा होगा तथा उनको जो मुकाम मिलना है वह उनको जरूर मिलेगा।
By News paper
इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे
BAIRWA NEWS NETWORK
टिप्पणियाँ