कविता बैरवा ने 12 वी कला संकाय में 98.20 प्रतिशत लाकर लहराया परचम, किया टॉप IAS बनना चाहती
कविता बैरवा ने 12 वी कला संकाय में 98.20 प्रतिशत लाकर लहराया परचम, किया टॉप IAS बनना चाहती है
मालपुरा उपखण्ड के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल आविका नगर में अध्ययनरत कक्षा 12 की छात्रा कविता बैरवा पुत्री बाबूलाल बैरवा ने कला संकाय में अच्छे अंक प्राप्त किये है जिसने 12 वी बोर्ड परीक्षा में 98.20 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र विद्यालय व गांव तथा माता पिता गुरुजनों का नाम रोशन किया है।कविता गरीब परिवार से है जिनके माता पिता मजदूरी करते है।यह ही नही कविता ने प्रतिदिन अपने गांव से 10 किलोमीटर साईकिल चला कर स्कूल जाकर पढ़ाई कर अव्वल आई है जिसका श्रेय माता पिता टीचरों को देती है वह आगे पढ़ाई जारी रख कर आईएएस बनना चाहती है।
इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे
BAIRWA NEWS NETWORK
टिप्पणियाँ