राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दाखिया, ज़िला - टोंक, राजस्थान की #कोमल_बैरवा जो दाखिया ग्राम की निवासी है।जिसने दाखिया सरकारी स्कूल मे पढ़ाए कर के 98% अंक हासिल
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दाखिया, ज़िला - टोंक, राजस्थान की #कोमल_बैरवा जो दाखिया ग्राम की निवासी है।जिसने दाखिया सरकारी स्कूल मे पढ़ाए कर के 98% अंक हासिल किये है। यह गरीब परिवार से है किंतु पढ़ाई में कठिन मेहनत कर हौंसलो को छूती हुई जिला ही नही राज्य टॉप कर परिवार व जिले का नाम रोशन किया है।परिवार में आर्थिक कमजोरी तथा घर मे सुविधा नाम की कोई चीज नही होने पर भी कोमल ने परचम लहराया है।यहा तक की घर मे बिजली का कनेक्शन् तक भी कटा हुआ है।कोमल का छोटा भाई भी वर्तमान मे जवाहर नवोदय विद्यालय मे पढ़ाई कर रहा है वह भी टोपर रहता है।कोमल ने बताया कि वह परीक्षा में टॉप आने का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है।कोमल के पिता मजदूरी करते है तथा यह 5 भाई बहिन है जिनमें 2 भाई व तीन बहिने है कोमल तीसरे नंबर की है इससे बड़े एक भाई व बहिन है।यह आगे पढ़ाई जारी रखना चाहती है तथा कोमल का RAS बनने का सपना है।
इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे
BAIRWA NEWS NETWORK
टिप्पणियाँ