पूरणपुरा के आदित्य का नेशनल क्रिकेट टीम में चयन
पूरणपुरा के आदित्य का नेशनल क्रिकेट टीम में चयन
नारौली डांग । समीपस्थ पूरणपुरा गांव के आदित्य कुमार का चयन 54वीं केवीएस नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 के लिए हुआ है। आदित्य कक्षा 10वीं का छात्र है। वह पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 अजमेर में पढ़ाई कर रहा है। आदित्य ऑलराउंडर खिलाड़ी है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक
मनोज कुमार बैरवा ने बताया कि आदित्य ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इसके आदित्य बैरवा आधार पर उसका चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता अहमदाबाद में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक होगी।
इस खबर को WhatsApp पर 10 Group को शेयर करे
BAIRWA NEWS NETWORK
टिप्पणियाँ